₹20000 हर महीने | 3 Best Ways To Earn on Instagram Using Chat GPT | No Skill Req

इन तीन आइडियाज में से अगर आप एक भी फॉलो करते हैं तो आप Monthly 20 थाउजेंड रुपीज तक कमा सकते हो। मैं आपको एक Month चैलेंज देता हूं। इस लेख में बताएं गए सारे स्टेप्स को One By One फॉलो करो तो फिर डेफनेटली आपका एक साइड इनकम सोर्स जरूर जनरेट हो जाएगा। आज मैं आपको बताने वाला हूं। 3 Awesome Ideas, जिससे आप Instagram पर ChatGPT की मदद से पैसे कमा सकते हो। और आइडिया n. 3 तो मेरा फेवरेट इसलिए उसे मिस करने की गलती बिल्कुल मत करना। मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं। तो Without Any For The Delay Let's Get Started

3-best-ways-to-earn-on-instagram-using-chat-gpt

1. Become A Social Media Manager ऑन Fiverr, Upwork, Linkedin, Instagram 2010 में लांच हुआ। यह ऐप Instagram इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ है कि 2023 में आप किसी भी Teenager से पूछ लो कि क्या बनना है। तो ज्यादातर बच्चे बोलेंगे। Content Creator  पहले डॉक्टर, इंजीनियर, Astronaut बनना होता था बच्चों को, लेकिन अभी सभी Influencer बनना चाहते हैं।
एक मशहूर कहावत है "WHEN EVERYONE IS DIGGING FOR GOLD START SELLING SHOVEL." इसका  मतलब यह हैं कि जब सभी मिट्टी खोदकर सोना ढूंढ रहे हो तब आप फावड़ा बेचना शुरू कर दो। 

अब आपको डिसाइड करना की आप अभी खुद Instagram बिजनेस अकाउंट शुरू चाहते हो या दूसरों का अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाना चाहते हो। इनफेक्ट Statista कि एक रिपोर्ट के According 2020 में 5 लाख Influencer ने सिर्फ Instagram से इतने पैसे कमाए, कि उनको कोई और फुल टाइम काम करने की जरूरत नहीं पड़ी। आज आप Instagram खोलकर देख लो बहुत से छोटे बड़े पेजेज हैं। किसी का होम, किसी का मेकअप, क्लोथ, शूज, पैड कोर्सेज, फूड और भी बहुत कुछ और इन सभी पेजेज को सोशल मीडिया मैनेजर चाहिए होता है, क्योंकि वह अदर इंपॉर्टेंट बिजनेस मेकिंग में फोकस करना चाहते हैं।


और आपको Influencers के लिए उनका Instagram पेज मैनेज करना है। वह भी ChatGPT की मदद से अभी समझाता हूं कैसे आप पहले तो Instagram कैसे यूज करते हैं। कैसे पोस्ट क्रिएट करते है, Reels बनाते हैं, Analytic चेक करते हैं, कैसे पोस्ट Post Schedule करते हैं। सब सीख लो वायरल हैशटैग्स कैसे फाइंड करते हैं। यह सब चीजें फ्री में सीख जाओ। यूट्यूब पर बहुत Tutorials हिंदी में मिल जाएंगे।

फिर 15 डेज के लिए अपने किसी फ्रेंड के लिए या किसी बिजनेस पेज के लिए फ्री में काम करो। उनसे अच्छे फीडबैक ले लो और Portfolio Build करो। And Start Approaching Other Pad Clients, Portfolio Build करने के लिए आप Linkedin पर अट्रैक्टिव प्रोफाइल बना सकते हैं। Fiberr पर As फ्री लांसर सोशल मीडिया मैनेजर सर्विस Gig बना सकते हो। और लोगों की तरह या Upwork पर भी प्रोफाइल बना सकते हो।


सब कुछ आप यूट्यूब से हिंदी में बहुत अच्छे से सीख सकते हो। Linkedin पर एक अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनाने के लिए Skill Siya का LinkedIn Mastery: The Ultimate Guide to Career & Personal Branding कोर्स कर सकते हो। यह बहुत यूज़फुल कोर्स हैं। इसके हेल्प आप अपना Linkedin पर पर्सनल Brand बना सकते हो। हजारों बिजनेस लीड्स पा सकते हो। सारे सीक्रेट शेयर किए गए हैं। आप अपना रोल Clearry मेंशन करो। जैसे कि मैं Content Create करूंगा, महीने में इतने पोस्ट करूंगा, इतने रील्स डालूंगा, यह मेरा थीम है, यह आइडिया है।

I am sure कि आपको Fiber, LinkedIn या Upwork से बहुत जल्द क्लाइंट मिल जाएगा। क्योंकि सोशल मीडिया मैनेजर की डिमांड बहुत ज्यादा है। जब आपको क्लाइंट मिल जाए तो आप ChatGPT पर आओ। माल लो आपके क्लाइंट का पेज हैं Dog Grooming को लेकर हैं और वो आपको HD पिक्चर्स प्रोवाइड करता है, और आपको सिर्फ कैप्शन लिखना है। Then ChatGPT से सर्च करो। Provide Me 40 Compelling Captions On Dog Grooming For My Instagram Business Page अब आपको बहुत सारे अमेजिंग और क्लियर कैप्शन मिल जाएंगे। 


अगर आपको पसंद ना आए तो आप रीजेनरेट पर क्लिक कर सकते हो। अब यह सारे कैप्शंस कॉपी करके Google Doc पर पेस्ट कर दो, और इन 40 कैप्शंस को आप 40 डिफरेंट इमेज पोस्ट क्रिएट करने के लिए यूज कर सकते हो। बस देख लेना कि कौन सी इमेज के साथ कौन सा पोस्ट मैच हो रहा है। ChatGPT Keywords, Hashtags, Topic Idea, Content यह सब लिखने में आपकी काफी हेल्प करेगा। अगर आपका कोई ट्रेंडिंग टॉपिक है लाइक न्यूज़ तो शायद ChatGPT से आपको हेल्प पाए ना मिल पाए, क्योंकि इस पर 2021 तक ही जानकारी मिलती हैं लेकिन अदर जनरल टॉपिक्स लाइक इंटीरियर डिजाइन, फैशन, बेकरी और बाकी चीजों के लिए ChatGPT कंटेंट बेस्ट है।

आप इसी तरह बल्क में Instagram पोस्ट डिजाइन कर सकते हो। वो भी कोड्स के साथ ChatGPT कि की मदद से सिर्फ 2 मिनट में क्रिएट कर सकते। जानना है कैसे? तो कमेंट में बताओ हम उस पर फूल डिटेल्स के साथ पोस्ट लिखेंगे क्या आपको पता है आप घर बैठे सिर्फ इंट्राग्राम की मदद से अपना बिजनेस 10 गुना ग्रो कर सकते हो। Instagram सिर्फ एक एंटरटेनमेंट ऐप नहीं है। जब आपको पता चलेगा कि कैसे प्रोफेशनली Instagram फीचर्स यूज़ करके पैसे कमाए जा सकते हैं।



तब आपके होश उड़ जाएंगे। अगर आपको डिटेल में जाना है कि Instagram से Organically कैसे बिजनेस बूस्ट करते हैं, तो यह ऑडियो बुक हाउ टू यूज Instagram टू प्रमोट योर बिजनेस इन हिंदी सुन सकते हो जो आपको कुकू एफएम पर मिलेगा। अभी भी हमारे पास Idea नंबर 2 और 3 बचा है। और तीसरा idea तो सच में किलर उसे जरूर पढ़िएगा। जो भी हो आइडिया नंबर 2 Is Make Reels and Build a Brand आज की जनरेशन में Human Being का अटेंशन spinning gold piece से भी कम हो गया है। हमें लिटरली 3 से 6 सेकेंड लगते है। 

किसी भी रील को स्क्रोल करके दूसरे रील पर जाने में और अगर content में दम हो तो Reels कुछ घंटों में ही वायरल हो जाती है। आज सभी क्रिएटर लॉन्ग वीडियो से भी ज्यादा शॉर्ट वीडियोस बनाने में फोकस कर रहे हैं। और Instagram reels और You Tube Shorts आ जाने के बाद कंपटीशन बहुत बढ़ गया है। अभी Instagram और यूट्यूब दोनों ही 60 सेकंड वाले विडियोज को प्रमोट करते हैं। ऐसे में आप भी ब्रांड्स एंड Instagram Influencers के लिए इंपैक्ट फूल रील बनाकर अर्न कर सकते हो।

अगर आप पर 3to4 रील बनाकर थाउजेंड रूपीस भी Earn करते हो तो महीने का ₹30K इजली हो जाएगा और इसमें भी आपकी मदद करेगा। ChatGPT एक पावर फूल रील बनाने के लिए आपको तीन चीजें चाहिए। स्क्रिप्ट, फुटेज या टेंपलेट प्लस बेसिक वीडियो एडिटिंग स्किल्स ChatGPT से आप स्क्रिप्ट लिखवा सकते हो। Search करो  write a short 1-minute script on how to train dogs with an engaging hook in the beginning of the script तो आपके सामने 1 मिनट की स्क्रिप्ट आ जाएगी। जिससे Ai और कैनवा से आप वीडियो बना सकते हैं। अगर सीखना है कैसे तो आपको You Tube पर बहुत सारे टुटोरिअल मिल जाएंगे।

हम बात कर रहे थे। अब Last but Not the Least आइडिया नंबर 3 हैं Instagram Ad Service on Fiverr Using ChatGPTआप सिंपली गूगल पर जाकर Fiverr लिखकर सर्च करो। फिर Fiverr का वेबसाइट ओपन करके सर्च बॉक्स में लिखो Instagram Ads Campaign तो आपको लगभग 6600+ लोग World wide यह सर्विस Fiverr पर बेच रहे हैं। मतलब की कंपटीशन बहुत हाई है और सबका ऑर्डर वैल्यू मिनिमम 3K से स्टार्ट हो रहा है। अब सुनो यहां आपको Instagram ऐड सर्विस प्रोवाइड करना है। वह भी ChatGPT की मदद से, Fiverr पर जाकर के कई सारे लोगों की प्रोफाइल देख कर उनके जैसी या उनसे बेहतर प्रोफाइल बनाएं। आपको प्रोफाइल बनाने से लेकर के सर्विस बेचने तक सारे Tutorial आपको यूट्यूब पर हिंदी में मिल जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ