PM Awas Yojana Online Apply 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन 2024

केंद्र द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 25 जून 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी। इससे पहले भी यह योजना चल रही थी, लेकिन इस योजना को 'इंदिरा गांधी आवास योजना' के नाम से जाना जाता था। इस योजना का नाम वर्ष 2014 में श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री बनने के बाद बदलकर 'प्रधानमंत्री आवास योजना' कर दिया गया है। इस योजना के तहत उन लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे जिनके पास घर नहीं है, लेकिन इसके लिए कुछ पात्रता भी तय की गई हैं। अगर आप भी उन मानदंडों को पूरा करते हैं,तो आप भी इस योजना का लाभ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके ले सकते हैं। 

आवेदन करने के बाद आप rhreporting.nic.in पोर्टल पर लाभार्थी सूची भी देख सकते हैं। तो मैं इस योजना के बारे में नीचे पूरे विस्तार से बताने वाला हूं। कि आप किस तरह से PM Awas Yojana Online Apply या फिर ऑफलाइन Apply कर सकते हैं। और इस योजना से मिलने वाले लाभ और उद्देश्य जैसे पहलुओं पर विस्तार से बात करूंगा। अगर आप भी पीएम आवास योजना के बारे में पूरे विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप भी इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी इस योजना के बारे में मिल सके। अगर आपको PM Awas Yojana के बारे में कोई डाउट है। तो इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपका डाउट क्लियर हो जाएगा। इसलिए इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

PMAY G का उद्देश्य क्या है?

PM Awas Yojana को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यही उद्देश्य हैं, की देश में जिन जिन लोगों के पास खुद का घर नहीं है। उनके पास में अपना खुद का घर हो। मतलब की सभी के पास अपना अपना घर हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता का निर्धारण

प्रधानमंत्री आवास योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन के लिए कुछ योग्यता या पात्रता का तय किया गया है –

आवेदन करने वाले को निम्नलिखित में से किसी एक चीज की अर्हता प्राप्त होनी चाहिए –

1.बेघर परिवार

2. जिन परिवारों में घरों की संख्या शून्य, एक या दो कमरे हैं और कच्ची दीवार और कच्ची छत है।

3. परिवार में 16 से 59 वर्ष की उम्र वाला कोई भी वयस्क पुरुष सदस्य न हो।

4.परिवार में 25 वर्ष से अधिक उम्र वाला कोई साक्षर व्यक्ति न हो।

5. दिव्‍यांगजन सदस्य वाले परिवार।

6. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य, और अल्पसंख्यक।

इसके अलावा आवेदक करने वाले के पास ये सब योग्यता भी होनी चाहिए –

1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।

2. आवेदन करने वाले के पास पक्का घर नहीं होना चाहिए।

3. आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष की सीमा को पार किया होना चाहिए।

4. आवेदन करने वाले की वार्षिक आय ₹30 हजार रुपए से लेकर ₹60 हजार रुपए के बीच में होनी चाहिए।

5. आवेदन करने वाले का नाम राशन कार्ड या बीपीएल सूची में होना अनिवार्य हैं।

6. आवेदक का वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है, इसके बाद उसके पास कोई भी एक वैध पहचान पत्र ओटर कार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवश्यक दस्तावेज

अगर आप प्रधानमंत्री आवास के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित डॉकमेंट्स होने जरूरी हैं-

1. आधार कार्ड या आधार नंबर

2. फोटो

3. लाभार्थी का जॉब कार्ड की फोटो कॉपी या उसका नंबर

4. बैंक पासबुक

5. स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) पंजीकरण संख्या

6. मोबाइल नंबर

PM Awas Yojana Online Apply कैसे करें?

अगर आपके पास ऊपर दिए गए सारे डॉक्यूमेंट और पात्रता है पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई करने के लिए तो आपको नीचे दिए गए स्टेटस को फॉलो करना है।

Step 1. इस साइट पर आ जाना हैं। 

Step 2. आपको Menu Bar दिए गए Awassoft वाले आप्शन क्लिक करना हैं।

Step 3. Rata Entry वाले आप्शन पर क्लीक करना हैं।

Step 4. फिर आपको नीचे स्क्रॉल करके जाना हैं। DATA ENTRY For AWAAS+ के Login वाले Button पर क्लिक करना हैं।

pm-awas-yojana-apply-online

Step 5. फिर आपको अपना State चूज करना है। फिर District चूज करना है। उसके बाद Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

pm-awas-yojana-apply-online

Step 6. आपको username और password को फील करके Login पर क्लिक कर देना है जो कि आपके पास में ना username और ना ही password होगा।

pm-awas-yojana-apply-online

यह यूजरनेम और पासवर्ड सभी लोगो के पास नहीं होता यह सिर्फ ग्राम पंचायत या ब्लॉक के डाटा ऑपरेटर के पास होता है।तो आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे कि pm आवास योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है। 

Pm Awas में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन कुछ इस तरीके से लिखना पड़ेगा।

सेवा में

आवास सहायक अधिकारी 

(अपने ब्लॉक का नाम ) 

(अपने जिला का नाम)

विषय: प्रधानमनी आवास योजना के सम्बध में।

महोदय,

सविनय निवेदन के साथ आपको अवगत कराना है कि मेरा नाम (पत्नी का नाम) पति (पति का नाम) गाम (गांव का नाम) पोस्ट- (गांव के पोस्ट का नाम) जिला- (जिला का नाम) का निवासी हूँ। मेरे पास कच्चा मकान है में गरीब परिवाद से लालुक रखटी हूं।

अतः आप से अनुरोध कि मुझे आवास देने की कृपा करे प्रार्थी सदैव आपकी आभारी रहेगी। (पत्नी का साइन) ( वह डेट जब फॉर्म जमा किया जाएगा 30/01/24)

(पत्नी का नाम) 

(गांव का नाम), पोस्ट- (गांव के पोस्ट का नाम)

(जिला का नाम)

मोबाइल **********

इस एप्लीकेशन में लिखने के बाद ऊपर दिए गए सारे डॉक्यूमेंट के साथ इस एप्लीकेशन को अटैच करके, आपको अपने ब्लॉक में जाना है। वहां पर डाटा ऑपरेटर के पास यह सारे डॉक्यूमेंट जमा कर देना है। फिर डाटा ऑपरेटर आपके डॉक्यूमेंट को लेकर आपके आवाज के लिए इस साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर देगा। आवेदन करने के बाद कुछ ही महीने के अंदर आपको आवास मिल जाएगा।

दोस्तों यही सही तरीका है pm आवास के लिए आवेदन करने के लिए। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनका भी भला हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ