फिल्मो के पोस्टर में (अ/U), (अव/UA), (व/A), (S) का क्या मतलब होता हैं?

क्या आपको पता हैं, कि जो फिल्मो के पोस्टर होते हैं जब फिल्मे स्टार्ट होतीं हैं, तो उन पोस्टरों में (अ/U) होता हैं, या (अव/UA) या फिर (व/A) या (S) होता हैं तो क्या आपको पता हैं कि ये क्यों होते हैं और इन्हें कहा क्या जाता हैं आपको पता होगा कि पेड़ो को पानी डालने से हरे भरे रहते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता हैं एक बड़ा पेड़ एक दिन में कितना लीटर पानी सोख सकता हैं ऐसे ही Amazing facts को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

What do they mean in movies U AU V S 13 Amazing facts in hindi

1. क्या आपको पता हैं कि जब हम किसी व्यक्ति को आवाज लगाते हैं, तो वो व्यक्ति हमारी आवाज को सिर्फ 0.05 सेकेण्ड में हमारी आवाज को पहचान लेता हैं मतलब कि जब हम किसी को आवाज लगाते हैं, तो वो सिर्फ 0.05 सेकेंड में ही समझ जाता हैं कि ये उसकी आवाज हैं

2. क्या आपको पता हैं कि जब आप शोपिंग मॉल में जाते हैं तो clasic म्यूजिक बहुत धीमी आवाज में सुनने को मिलाता होगा, तो ये जो clasic म्यूजिक होता हैं वो लोगो को आराम से खरीदारी कराने में मदत करता हैं, और ये लोगो से ज्यादा खर्च और ज्यादा महंगी चीजो को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता हैं

3. आपने सुना होगा कि जो प्लास्टिक होती हैं, जिसमे हम बाजार से सामान ले आते हैं वो प्लास्टिक नष्ट नहीं होती हैं मतलब की हम उसे जमीन में गाड़ दे या फिर पानी में डूबा दे लेकिन वो नष्ट नहीं होती हैं, या फिर हम उसे जला दे तो वो तो नष्ट हो जाती हैं पर जो उसका धुँआ होता है वो वातावरण दूषित करता हैं लेकिन क्या आपको पता हैं, कि प्लास्टिक अगर आटोमेटिक नष्ट हो तो उसे नष्ट होने में 1000 साल लग जायेंगे


4. जब आप किसी व्यक्ति को अपना कोई काम करने के लिए कहते हैं मतलब कि हेल्प कि तौर पर तो ज्यादा से ज्यादा लोगो का जवाब ना में होता है, तो क्या आप जानते हैं कि अगर आप किसी को अपना कोई काम करने के लिए कह रहे तो उस व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखकर कहेंगे या फिर उसके हाथो को छूकर कहेंगे तो इससे उसके हा बोलने की संभावना बढ़ जाती हैं हालाँकि ये नहीं हैं कि वो हाँ ही बोलेगा लेकिन उसके हाँ बोलने संभावना बढ़ जाती हैं

5. अमेरिका ने 1945 को हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था, और ये परमाणु बम जमीन पर ना फटकर बल्कि जमीन के 600 मीटर ऊपर ही फट गया था बम फटने कि वजह से वहा पर 4000 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान बढ़ गया था और इतने ज्यादा तापमान से स्टील भी पिघल जाता हैं तो इन्सान क्या हुआ होगा ये समझ गए होंगे, वहा पर सिर्फ 45 सेकेंड में ही शहर के सेण्टर का 80% हिस्सा तबाह हो गया था और 70,000 से 80,000 लोग तुरंत  मर गए थे

6. अन्तरिक्ष में रहने वाले बैज्ञानिक  ब्रश करने के बाद थूक को थूकते नहीं बल्कि निगल जाते हैं, क्योकि ऊपर शून्यवाकाश होने के कारण जो थूक होता है वो हवा में ही इधर उधर घुमाता रहता हैं और  इससे अन्तरिक्ष गन्दा होता हैं और इसी वजह से थूक को निगल जाते हैं

7. आक्टोपस को तो आप लोग जानते ही होंगे, पर क्या आपको पता हैं कि एक आक्टोपस एक बार में 56,000 अंडे देता हैं और जब उसके बच्चे पैदा होते हैं तो उनका आकर चावल के दाने जैसा होता हैं 

8. सय्कोलोजिक कहता हैं कि अगर कोई इन्सान जब रिलेशनशिप में जाता हैं, तो वो खुद को सजने सवरने ज्यादा ध्यान देने लगता हैं इसका ये मतलब नहीं कि वो पहले नहीं सजता सवरता, सजता सवरता हैं लेकिन रिलेशनशिप में जाने के बाद कुछ ज्यादा ही सजने सवरने लगता हैं क्या आपके साथ भी कुछ होता हैं?

9. एक रिसर्च ये पाया गया हैं कि अगर आप किसी काम को 21 दिन तक करते है, मतलब एक लगातार चाहे वो अंछा काम हो या फिर बुरा काम हो तो वो आपकी आदत बन जाती हैं मतलब कि वो आदत आपकी हमेशा के लिए बन जाती हैं

10. क्या आप जानते है कि जो मून ट्री होते हैं, उन्हें हम मून ट्री के नाम से क्यों जानते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो आज मैं आपको बताता हूँ एक बार अन्तरिक्ष यात्री 5 पेड़ो के 500 बीजो को चन्द्रमा के अर्बिट पर ले गए थे, फिर उन्ही 5 पेड़ो के 500 बीजो को पृथ्वी पर लाने के बाद अमेरिका जैसे कई देशो में उगाये गए तो इसी वजह आज हम इन्हें मून ट्री के नाम जानते हैं

11. जब किसी इंसान की शादी होती हैं, तो अगर वो लड़का होता हैं तो उसकी शादी लड़की के साथ की जाती हैं या फिर वो लड़की हो तो उसकी लड़के के साथ की जाती हैं लेकिन 2015 में रूस के रहने वाले एक लड़के ने पिज्जा से शादी कर ली, जो खाने वाला पिज्जा होता हैं उसके साथ क्योकि उसका मानना था इंसानों के साथ प्यार पाना मुश्किल हैं तो इसलिए उसने पिज्जा से शादी कर ली  

12. पेड़ो को पानी डालने से पेड़ हरे भरे रहते हैं, ये तो सबको पता  हैं लेकिन क्या आपको ये पता हैं कि एक बड़ा पेड़ एक दिन में 100 गैलन पानी सोख सकता हैं

13. क्या आपको पता हैं, कि जो फिल्मो के पोस्टर होते हैं जब फिल्मे स्टार्ट होतीं तो उन पोस्टरों में (अ/U) होता हैं या (अव/UA) या फिर (व/A) या (S) होता हैं, तो उसे फिल्म का सर्टिफिकेट कहा जाता हैं, जैसे कोई फिल्म बनी और उस फिल्म के पोस्टर पर (अ/U) लिखा हैं तो उसे (अ/U) सर्टिफिकेट मिला हैं 

अब जानने वाली बात यह है कि जो फिल्मो सर्टिफिकेट मिलते हैं वो किस आधार पर मिलते हैं या फिर उनका क्या मतलब होता हैं तो अगर किसी फिल्म को (अ/U) सर्टिफिकेट मिला हैं, तो उस फिल्म को कोई भी देख सकता हैं छोटे हो बड़े हो या फिर बुजुर्ग हो मतलब कि जिस फिल्म को (अ/U) का सर्टिफिकेट मिला हैं, उस फिल्म को फुल फैमली एक साथ बैठकर देख सकती हैं 

अगर किसी फिम्ल को (अव/UA) का सर्टिफिकेट मिला हैं, तो उस फिल्म को 12 साल से कम उम्र के बच्चे अपने माता पिता के निर्देशन में देख सकते हैं और अगर किसी फिल्म को (व/V) सर्टिफिकेट मिला हैं, तो उस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के लोगो के लिए अनुकूल नहीं हैं और जिन फिल्मो को (S) सर्टिफिकेट मिलाता है, वो फिल्म स्पेशल ऑडियंस के लिए होती हैं जैसे डॉक्टर या साईंटिस्ट हो उनके लिए होती हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ